आज के आधुनिक युग में बच्चों को Academic Education के साथ-साथ Moral Values (संस्कार) देना भी उतना ही ज़रूरी है। इसी उद्देश्य को पूरा करने और Students के दिलो-दिमाग पर Indian Culture (भारतीय संस्कृति) की गहरी छाप छोड़ने के लिए, K.G. Public Secondary School के Campus में 'Subodh Ramayan Competition' का भव्य आयोजन किया गया। 🏫📜

इस Competition में स्कूल के Students ने बहुत ही Enthusiasm (उत्साह) के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।

🌟 Distinguished Guests & Guidance इस अवसर पर हमारे बीच विशेष अतिथि (Chief Guests) मौजूद रहे:

अतिथियों ने Students को 'Subodh Ramayan' के बारे में detailed information दी और बताया कि कैसे रामायण के आदर्श हमारे जीवन को बदल सकते हैं। उन्होंने विनर्स और प्रतिभागियों को Awards देकर उनका हौसला बढ़ाया (Encouraged them)। 🎁👏

🗣️ Leadership Vision 

यह इवेंट ज्ञान, संस्कृति और संस्कारों का एक अद्भुत संगम था।